राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गिर्राज सिंह मलिंगा का आरोप: पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर रुकवाना चाहते हैं विकास कार्य - गिर्राज सिंह मलिंगा का आरोप

कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है (Giriraj Singh Malinga allegations on BJP ex MLA) कि बीजेपी के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने अपने सगे साले राजेंद्र सिंह गुर्जर के पुत्र पुष्पेंद्र गुर्जर के माध्यम से राजस्थान हाईकोर्ट में रिंग रोड को रोकने के लिए रिट लगाई है. उन्होंने ठेकेदार को धमकाने के भी आरोप लगाए हैं.

Writ in Ring Road: Giriraj Singh Malinga allegations on BJP ex MLA Jaswant Singh Gurjar
गिर्राज सिंह मलिंगा का आरोप: पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर रुकवाना चाहते हैं विकास कार्य

By

Published : Jan 5, 2023, 9:10 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 10:31 PM IST

गिर्राज सिंह मलिंगा ने पूर्व विधायक पर लगाए आरोप...

धौलपुर. बाड़ी शहर में राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार बनाए जा रहे रिंग रोड़ निर्माण को रोकने के लिए बीजेपी के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के साले के पुत्र ने जयपुर हाईकोर्ट में रिट लगाई है. कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता कर कहा कि पूर्व विधायक गुर्जर विकास कार्यों में रोड़ा लगा रहे (Malinga allegations on ex MLA Jaswant singh Gurjar) हैं.

प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उनकी मांग पर बाड़ी शहर में आवागमन व्यवस्था सुचारू करने के साथ जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 71.04 करोड़ की राशि रिंग रोड निर्माण के लिए स्वीकृत की है. लेकिन रिंग रोड निर्माण को रोकने के लिए बीजेपी के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के साले के पुत्र पुष्पेंद्र गुर्जर ने राजस्थान हाईकोर्ट में रिट दाखिल की है.

पढ़ें:मलिंगा ने इशारों में जसवंत गुर्जर पर साधा निशाना, कहा- इस बार 30 हजार वोट से हराकर भेजूंगा

मलिंगा ने बताया बीजेपी के नेताओं ने पहले कांग्रेस के जमाने की रेल परियोजना को रोका था. मौजूदा वक्त में बाड़ी शहर में रिंग रोड का काम चल रहा है. जिसे रोकने के लिए बीजेपी के नेता हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. मलिंगा ने कहा कि पुष्पेंद्र गुर्जर का रिंग रोड के आसपास कोई लेना-देना नहीं होने के साथ जमीन भी नहीं है. सिर्फ काम रोकने के लिए रिट लगाई है. उन्होंने फर्जी किसानों की नकल लगाकर रिट को दाखिल किया है. मलिंगा ने कहा बीजेपी के लोग विकास नहीं चाहते हैं.

पढ़ें:मलिंगा व बैरवा बोले- बीजेपी राज में देश में फैली नफरत, राहुल गांधी जोड़ने का कर रहे काम

मलिंगा का आरोप है कि जसवंत सिंह गुर्जर का बड़ा भाई हरि सिंह गुर्जर स्वयं एक्सईन के ऑफिस पहुंचकर रिट की कॉपी देने गया था. मलिंगा ने आरोप लगाया कि जसवंत सिंह गुर्जर ने रिंग रोड का निर्माण करा रहे ठेकेदार को फोन कर काम रोकने के लिए भी धमकाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं की फितरत है, विकास कराना तो दूर की बात, देखना भी नहीं चाहते हैं. मलिंगा ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तारीख निश्चित की है.

पढ़ें:मलिंगा का सांसद पर तंज: सांसद ग्रामीणों की समस्या से रहते दूर, तो उनकी जिम्मेदारी खत्म

71.04 करोड़ राज्य सरकार ने किए थे स्वीकृत:बाड़ी शहर में विगत लंबे समय से आवागमन एवं जाम की समस्या बनी हुई थी. मलिंगा की मांग पर राज्य सरकार ने पिछले बजट सत्र में रिंग रोड निर्माण के लिए 71.04 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी. रिंग रोड निर्माण का काम भी संबंधित ठेकेदार एवं कार्यकारी एजेंसी ने शुरु करा दिया है. प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण के बाद किसानों को मुआवजा देना शुरू कर दिया है. लेकिन हाईकोर्ट में रिट लगने के बाद शहरवासियों में मायूसी देखी जा रही है. हालांकि हाईकोर्ट ने अभी रिंग रोड काम को रुकवाया नहीं है. सुनवाई के लिए आगामी 19 जनवरी निहित की है.

Last Updated : Jan 5, 2023, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details