राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः तीज के अवसर पर कुश्ती दंगल का आयोजन, पहलवानों ने दिखाया अपना दम

धौलपुर के राजाखेड़ा में गुरुवार को तीज के अवसर पर कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ. शुरुआती कुश्ती लड्डुओं से प्रारंभ हुई. दंगल में आखिरी कुश्ती 31 हजार रुपए की हुई, जिसे भारत केसरी खिताब विजेता हाथरस निवासी हरकेश ने अपने प्रतिद्वंदी पहलवान रवि आगरा को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, Dholpur news, rajasthan news
राजाखेड़ा में तीज के अवसर पर हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन

By

Published : Mar 13, 2020, 6:12 AM IST

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे में गुरुवार को महतेकी धाम के पीछे स्थित अखाड़े में ऐतिहासिक तीज कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. दंगल की शुरुआत कुश्ती लड्डुओं से प्रारंभ हुई. वहीं दंगल में पचास,सौ, दो सौ, पांच सौ, एक हजार, दो हजार, पच्चीस सौ, तीन हजार, इकतालीस सौ, इक्यावन सौ व सैकण्ड लास्ट कुश्ती इकत्तर सौ रुपये की कराई गई और आखिरी कुश्ती इकत्तीस हजार रुपये की तक की हुई.

राजाखेड़ा में तीज के अवसर पर हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन

दंगल में स्थानीय पहलवानों के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब के पहलवानों ने खूब जोर आजमाइश की. दंगल में हुई दर्जनों रोमांचक कुश्तीयों का दर्शकों ने भी खूब जमकर लुत्फ उठाया तो वहीं दंगल में पहलवानों ने अपने दाव-पेचों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.

पढ़ें:11 हजार का इनामी डकैत गिरफ्तार, हथियारों के साथ वीडियो बनाकर किया था वायरल

दंगल की सैकण्ड लास्ट कुश्ती जग्गा पहलवान निवासी हाथरस और श्यामसुंदर निवासी बरौली उत्तर प्रदेश के बीच इकत्तर सौ रुपये की हुई जो बराबरी पर खत्म हुई. आखिरी कुश्ती का जोड़ मिलाते हुए राजाखेड़ा पूर्व विधायक मनोरमा सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह ने पहलवानों को शुभकामनाएं दी.

दंगल की आखिरी कुश्ती भारत केसरी खिताब विजेता पहलवान हरकेश निवासी हाथरस व रवि पहलवान निवासी आगरा के मध्य संपन्न हुई. जिसमें दोनों ही पहलवानों ने अपने दाव-पेच दिखा दर्शकों को खूब रोमांचित किया. भारत केसरी ख़िताब विजेता पहलवान हरकेश ने अपने प्रतिद्वंदी पहलवान रवि निवासी आगरा को हराकर इकत्तीस हजार रुपये की आखिरी कुश्ती का खिताब अपने नाम किया. आयोजित कुश्ती दंगल में रैफरी की भूमिका निभाने वाले लोगों में चरण सिंह, बैजनाथ सिंह, अफसर पठान, राम भरोसी, प्रमोद पहलवान जरगा,वीरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details