धौलपुर/ राजाखेड़ा . जिले के राजाखेड़ा कस्बे में रियासत कालीन प्रसिद्ध चौथ कुश्ती दंगल का शनिवार को आयोजन हुआ. इसमें कई राज्यों के नामी पहलवानों ने अपना दम दिखाया. दंगल में पहलवानों के बीच हुई कुश्ती ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया. वहीं, दंगल में हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये की इनामी राशि की दो कुश्ती हुई.
खासा स्टेडियम में चौथ कुश्ती दंगल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा, धौलपुर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रहे. कुश्ती दंगल की शुरुआत लड्डूओं से हुई जो धीरे-धीरे हजार, दो हजार, पांच हजार, ग्यारह हजार से बढ़ते हुए डेढ़ लाख रुपए तक पहुंच गई. कुश्ती दंगल में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा आदि कई राज्यों से नामी महिला और पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया.
पढ़ें:Shekhawati Utsav 2023 : शेखावाटी उत्सव के दूसरे दिन हास्य कवियों ने किया खूब मनोरंजन
दर्शक हुए रोमांचित: पहलवानों ने दांव-पेचों से अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देकर दर्शकों को खूब रोमांचित किया. दंगल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब आधा दर्जन पुलिस थानों के जाब्ता के साथ रिजर्व पुलिस लाइन का भी जाब्ता तैनात रहा. कुश्ती दंगल में आखिरी कुश्ती के लिए कमेटी द्वारा डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की इनामी राशि के लिए दो कुश्तियां कराई गईं.
महिला पहलवानों ने भी दिखाया दम: पहली कुश्ती मोनू पहलवान दिल्ली और गुरमीत पहलवान (पंजाब केसरी) पंजाब के बीच हुई तो वहीं दूसरी कुश्ती कालू पहलवान पंजाब और अजय गुर्जर सोना (हरियाणा) के मध्य हुई. पहली कुश्ती में मोनू पहलवान ने गुरमीत को पटखनी देकर डेढ़ लाख रुपए का इनाम जीता, तो वही कालू पहलवान पंजाब और अजय गुर्जर पहलवान सोना के बीच हुई कुश्ती ड्रॉ हुईं. कुश्ती दंगल में महिला पहलवान ने पुरुष पहलवान से भिड़ दर्शकों को काफी रोमांचित किया. चौथ कुश्ती दंगल में पुरुष पहलवानों के साथ विभिन्न अखाड़ों से करीब आधा दर्जन महिला पहलवानों ने भी भाग लिया. महिला पहलवानों ने अपने बेहतरीन दांव-पेचों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.