धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड में स्थित सामान्य चिकित्सालय पर स्थानीय चिकित्सा विभाग ने अग्रवाल फाउंडेशन के सहयोग से बाड़ी की ओर से कोरोना से लड़ने के लिए एक संयुक्त कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल व विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी धौलपुर डॉ.गोपाल गोयल के साथ बाड़ी उपखंड अधिकारी ब्रजेश कुमार मंगल रहे. वहीं संयुक्त कार्यशाला कार्यक्रम की अध्यक्षता बाड़ी सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ.शिवदयाल मंगल ने की और वही कार्यक्रम का संचालन चिकित्सालय पर तैनात डॉ.विजय भारद्वाज ने किया.
संयुक्त कार्यशाला कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियात के तौर पर धौलपुर जिलेभर में सभी निजी व राजकीय मान्यता प्राप्त और सरकारी स्कूल, मदरसे, कॉलेज,कोचिंग सेंटर व अन्य शिक्षण संस्थान, जिम और सिनेमाघर आदि को 30 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.
पढ़ें:धौलपुरः स्वच्छ भारत मिशन की प्रोग्रेस देखने पहुंचे जिला कलेक्टर और एसपी
उन्होंने बताया कि, इस दौरान कक्षा 5 वीं, 8वीं और 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं यथावम रुप से संचालित होगी. अवकाश के दौरान संस्था प्रधान व अन्य स्टाफ पूरी सावधानी बरतते हुए कामकाज का संचालन करेंगे. उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने व केन्द्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के क्रम में संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है.