राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लाठी-डंडो से लैस होकर पहुंचे लोगों ने बंद कराया निर्माण, मजदूरों के साथ की मारपीट... तोड़ी मशीन - धौलपुर में मजदूरों की पिटाई

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड में उतंगन नदी पर सिंचाई विभाग की ओर से बनाए जा रहे एनीकट के निर्माण (Construction of Anicut on Utangan River) कार्य में लगे मजदूरों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की और तोड़-फोड़ किया. जिससे निर्माण कार्य बंद हो गया. वहीं, पुलिस के आने पर आरोपित घटनास्थल से भाग खड़े हुए.

Utangan river in dhaulpur
बंद पड़ा निर्माण कार्य

By

Published : Mar 5, 2022, 8:45 PM IST

धौलपुर: जिले के राजाखेड़ा उपखंड के सिलावट गांव की तलहटी में उतंगन नदी पर बनाए जा रहे एनीकट पर मजदूरों से मारपीट (Workers Beaten up in Dhaulpur) करने का मामला सामने आया है. करीब 50 लोगों ने निर्माण कार्य में लगी मशीनों में तोड़फोड़ करते हुए और मजदूरों के साथ मारपीट की और काम बंद करा दिया. सूचना मिलने पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार, राजाखेड़ा उपखण्ड में उतंगन नदी (Utangan River Dhaulpur) पर सिंचाई विभाग की ओर से बनाए जा रहे एनीकट पर निर्माण कार्य हो रहा था. तभी लाठी-डंडों से लैस होकर आए करीब 50 लोगों ने मजदूरों के साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही निर्माण कार्य में लगी मशीनों में तोड़-फोड़ कर गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. आरोपितों ने एनीकट के निर्माण कार्य को भी बंद करा दिया. इस दौरान लेबर और कर्मचारियों ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस को देख आरोपित मौके से फरार हो गए.

क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो

ये भी पढ़ें-अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक और पुलिस टीम पर पथराव, पटवारी का पैर फ्रेक्चर...तीन वाहन क्षतिग्रस्त

इस मामले में लेबर ठेकेदार रफीक खान ने बताया कि उतंगन नदी पर एनीकट का निर्माण कराया जा रहा है. विगत 3-4 दिनों से नदी में पानी की आवक हो गई है. जिसको लेकर एनीकट निर्माण के लिए नदी में से पानी निकासी का कार्य किया जा रहा था. शनिवार को दोपहर बॉर्डर पार गांव निवासी महिला-पुरुष लाठी-डंडों से लैस होकर निर्माण कार्य स्थल पर आ गए. उन्होंने आते ही गाली-गलौच करके कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने मौके पर खड़ी एक गाड़ी और जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त कर दी. लेबर कर्मचारियों ने खेतों में भाग अपनी जान बचाई. फिलहाल एनीकट का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details