राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन - महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर

धौलपुर में पुलिस और प्रशासन की पहल पर महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें युवतियों और छात्राओं को खुद को मनचलों से लड़ने के लिए समक्ष बनाया जा रहा है. इसमें छात्राओं बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है. इसमें शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से सबल और सक्षम बनाया जा रहा है.

self defense training camp in Dholpur, महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर
धौलपुर में महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

By

Published : Jan 11, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 4:45 PM IST

धौलपुर. जिले में पुलिस और प्रशासन की पहल पर शुरू किए गए महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में युवतियां और छात्राएं खुद को सबल और परिपक्क बनाने के लिए बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है. महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में महिला अध्यापक, अभ्यर्थियों और छात्राओं को विपरीत परिस्थिति में मुकाबला करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से सबल और सक्षम बनाया जा रहा है.

धौलपुर में महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

गौरतलब है कि जिले में अब आवारा, मवाली और मनचलों की खैर नहीं है. इनको सबक सिखाने के लिए जिले की छात्राओं और महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर विपरीत हालत में सख्ती से मुकावला करने के हुनर सिखाए जा रहे हैं. महिला ट्रेनरों की ओर से स्कूल की अध्यापिकाओं और छात्राओं को इसके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से परिपक्क बनाया जा रहा है. जिला पुलिस और प्रशासन ने इस नवाचार की शुरुआत की है.

यह भी पढ़ें- धौलपुर: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुराल वालों पर लगाया आरोप

स्कूलों और कॉलेजों में बच्चियों के साथ छेड़-छाड़ और अश्लील हरकत करने वाले मनचलों को सबक सिखाने में बेटियों को फौलाद बनाया जा रहा है. जिससे किसी भी हालत और परिस्थिति से मुकावला कर आत्मरक्षा की जाए. पुलिस अधीक्षक के निर्देश में जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन पर भी महिला शक्ति दल की महिलाओं की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Last Updated : Jan 11, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details