धौलपुर.जिले के धौलपुर और बाड़ी ब्लॉक में मंगलवार को महिला सशक्तिकरण एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरानी खेड़ा एवं अब्दुलपुर में हुआ.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धौलपुर जिला राज्य का पहला जिला है जहां किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता कार्य को जिले के 282 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित किया जा रहा है. किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम को धरातल पर लाने की आवश्यकता है. शिक्षकों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं किशोर-किशोरी स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाना शुनिश्चित किया जाए. साथ ही कहा कि जिले ने हर क्षेत्र में तरक्की की है.