धौलपुर. शहर की रोहिणी कॉलोनी में पिछले 1 सप्ताह से विद्युत आपूर्ति नहीं आने से सोमवार को महिलाओं में आक्रोश भड़क गया. महिलाएं बिजलीघर पहुंच कर डिस्कॉम के कर्मचारियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. महिलाओं के आक्रोश को देख विद्युत कर्मी बिजलीघर छोड़कर भाग खड़े हुए. बता दें पिछले 1 हफ्ते से मोहल्लेवासी विद्युत आपूर्ति नहीं आने से परेशान हैं. वहीं बिजली सप्लाई नहीं मिलने से पेयजल समस्या, बच्चों की पढ़ाई एवं अन्य परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भामतीपुरा बिजलीघर प्रदर्शन करने पहुंची एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने बताया कि रोहिणी कॉलोनी में पिछले एक हफ्ते से विद्युत सप्लाई नहीं दी जा रही है. बिजली विभाग की ओर से कभी-कभी हाई वोल्टेज सप्लाई दी जाती है जिससे सारे बिजली के उपकरण जल जाते हैं. हाई वोल्टेज होने के कारण घरों में विद्युत उपकरणों का भारी नुकसान हुआ है. लेकिन एक हफ्ते से सप्लाई पूरी तरह से बाधित है.