राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः शराब की अवैध बिक्री पर आक्रोशित महिलाओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन - पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा

धौलपुर जिले के नंदपुरा गांव की 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने गांव में हो रही अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को ज्ञापन प्रेषित किया है.

Women outraged over illegal sale of liquor submitted memorandum to SP, dholpur news, धौलपुर न्यूज
शराब की अवैध बिक्री पर आक्रोशित महिलाओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Jan 3, 2020, 5:55 PM IST

धौलपुर. जिले के नंदपुरा गांव में शुक्रवार को एसपी मृदुल कच्छावा को ज्ञापन देने पहुंची महिलाओं ने बताया कि गांव में पिछले लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. शराब माफिया पुलिस की सांठगांठ से धड़ल्ले से गांव में शराब की बिक्री कर रहे हैं. जिससे गांव के युवा नशेबाजी की गिरफ्त में आ रहे हैं.

शराब की अवैध बिक्री पर आक्रोशित महिलाओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपा

बता दें कि शराब के सेवन की वजह से गांव में वारदात और चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. महिलाओं ने बताया पिछले लंबे समय से पुलिस की मिलीभगत से गांव में शराब माफियाओं द्वारा शराब सप्लाई की जा रही है. शराब के सेवन से गांव में शराबियों और मवालियों का आतंक बना हुआ है. शराबी गांव के गली मोहल्लों में आए दिन उत्पात मचाते रहते हैं.

पढ़ेंःडूंगरपुर: निर्माणाधीन मकान से पकड़ी लाखों की अवैध शराब, गुजरात तस्करी की थी तैयारी

वहीं महिलाओं ने बताया समस्या को लेकर स्थानीय पुलिस को भी अवगत करा दिया है.लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाईे नहीं की है. जिससे आक्रोशित होकर गांव की करीब 2 दर्जन से अधिक महिलाओं ने धौलपुर एसपी को ज्ञापन प्रेषित किया है. महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा अगर पुलिस और प्रशासन ने शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई तो महिलाएं आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details