राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: पुलिस की महिला कमांडो टीम की कार्रवाई, हिरासत में 6 मनचले - टीम प्रभारी सुमन ठाकुर

बाड़ी जिले में महिला शक्ति कमांडो द्वारा की गई कार्रवाई में आवारा मंचलों में हड़कंप सा माहौल हो गया है. वहीं कमांडो टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 6 से अधिक मनचलों को हिरासत में लिया है. कमांडो द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चियों को आपातकालीन परिस्थिति के लिए मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं.

राजस्थान न्यूज, rajasthan news, bari news, बाड़ी न्यूज
कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस की महिला कमांडो टीम ने की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Mar 5, 2020, 6:22 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला शक्ति दल की कमांडो द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से शहर के मनचलों में हड़कंप मच गया. महिला शक्ति दल की कमांडो टीम ने कार्रवाई कर आधा दर्जन से अधिक मनचलों को हिरासत में लिया है. जिन्हें कार्रवाई के लिए बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस की महिला कमांडो टीम ने की बड़ी कार्रवाई

कमांडो टीम द्वारा शहर के महिला बाजार, स्कूल, कॉलेज और जुए के अड्डे पर भी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वहीं महिला शक्ति दल की टीम प्रभारी कमांडो सुमन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला शक्ति दल टीम का गठन किया है.

पढ़ें:नशे में महिला की बनाई अश्लील वीडियो, फिर धमकी देकर कई महिनों तक किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

महिला शक्ति दल की टीम धौलपुर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल, कॉलेज सार्वजनिक स्थल और बाजारों में लगातार गस्त कर रही है. महिला कमांडो द्वारा खासकर आवारा मवाली मनचले और लफंगों को निशाना बनाया जाता है. पुलिस अधीक्षक को बाड़ी के अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा शिकायत पत्र प्रेषित किया गया था जिसमें सरकारी स्कूलों, महिला बाजारों और कॉलेजों पर मनचलों की गंदी हरकतें बताई गई थी. एसपी के निर्देश पर बाड़ी शहर में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

महिला कमांडो के द्वारा शहर में सुबह से देर शाम तक की गई कार्रवाई से आवारा-मवाली मनचलों में हड़कंप मच गया है. टीम प्रभारी सुमन ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में लगातार ऑपरेशन कर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:हनुमानगढ़: बीकानेर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

महिला शक्ति दल की कमांडो द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चियों को आपातकालीन परिस्थिति के लिए मोबाइल नंबर भी दिए गए है. आपातकालीन और मुसीबत के समय बेटियां और महिलाएं कभी भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकती हैं.

शिकायत दर्ज होने पर कमांडो टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. वहीं टीम प्रभारी सुमन ठाकुर ने बताया कि जिले भर में सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, राजकीय कॉलेज व सार्वजनिक स्थल, महिला बाजार के अलावा जितने भी भीड़-भाड़ वाले जगह है वहां टीम द्वारा निगरानी रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details