राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : आंगनबाड़ी केंद्र से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को नहीं मिल रहा पोषाहार...SDM से की शिकायत

जिले के सैपऊ कस्बे की डबरा मंडी निवासी महिलाओं ने उपखंड अधिकारी परशुराम मीणा को शिकायत पत्र सौंपा. जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा अनुदान नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है.

धौलपुर न्यूज,women children not getting nutrition, dholpur news
महिलाओं ने उपखंड अधिकारी परशुराम मीणा को शिकायत पत्र सौंपा.

By

Published : Nov 25, 2020, 6:17 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे की डबरा मंडी निवासी 10 से ज्यादा महिलाओं ने उपखंड अधिकारी परशुराम मीणा को शिकायत पत्र सौंपा. जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा अनुदान नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है. 300 परिवारों की आबादी वाले मोहल्ले में प्रसूता एवं बच्चे पोषाहार से वंचित हैं. एसडीएम को शिकायत देकर महिलाओं ने नया आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के साथ अनुदान दिए जाने की मांग की है.

जिला प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

पत्र में बताया गया कि तीन आंगनबाड़ी केंद्र पहले से संचालित है, लेकिन डबरा मंडी के अंतर्गत रहने वाली गर्भवती महिला एवं बच्चों को सरकार से मिलने वाले अनाज, चावल, दाल एवं अन्य सामान नहीं मिल पा रहा है.महिलाओं ने बताया पिछले लंबे समय से वह मांग करती चली आ रही है. कस्बे के आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाती हैं तो उन्हें बिना राशन दिए हुए बैरंग लौटा दिया जाता है. उन्होंने बताया पूर्व में भी जिला प्रशासन को शिकायत पत्र देकर मामले से अवगत कराया गया है.

यह भी पढ़ें:देवउठनी ग्यारस: आज से विवाह बंधन में बंधेंगे जोड़े, बिना बैंड-बाजे के गूंजेंगी शहनाइयां

लेकिन, जिला प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. लिहाजा करीब 300 परिवार की महिलाएं एवं बच्चे पोषाहार से वंचित रह रहे हैं. आज बुधवार को फिर से महिलाओं ने लामबंद होकर स्थानीय उपखंड प्रशासन के समक्ष शिकायत देकर मामले से अवगत कराया है. महिलाओं ने मांग करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से दाल, चावल एवं अनाज की व्यवस्था की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details