धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे की डबरा मंडी निवासी 10 से ज्यादा महिलाओं ने उपखंड अधिकारी परशुराम मीणा को शिकायत पत्र सौंपा. जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा अनुदान नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है. 300 परिवारों की आबादी वाले मोहल्ले में प्रसूता एवं बच्चे पोषाहार से वंचित हैं. एसडीएम को शिकायत देकर महिलाओं ने नया आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के साथ अनुदान दिए जाने की मांग की है.
पत्र में बताया गया कि तीन आंगनबाड़ी केंद्र पहले से संचालित है, लेकिन डबरा मंडी के अंतर्गत रहने वाली गर्भवती महिला एवं बच्चों को सरकार से मिलने वाले अनाज, चावल, दाल एवं अन्य सामान नहीं मिल पा रहा है.महिलाओं ने बताया पिछले लंबे समय से वह मांग करती चली आ रही है. कस्बे के आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाती हैं तो उन्हें बिना राशन दिए हुए बैरंग लौटा दिया जाता है. उन्होंने बताया पूर्व में भी जिला प्रशासन को शिकायत पत्र देकर मामले से अवगत कराया गया है.