धौलपुर.बाड़ी उपखंड क्षेत्र के गांव कुरेदा में श्रमिक महिलाओं के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. राजस्थान राजीव ग्रामीण विकास परिषद की तरफ से कौशल विकास योजना के अंतर्गत महिलाओं को खुद को रोजगार के लिए साढ़े सात हजार की राशि दी गई थी. अमुक राशि को महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर भी कर दिया. लेकिन महिला श्रमिकों के निकालने से पूर्व ही उनके अकाउंट से सारी राशि गायब हो गई. महिलाओं ने धौलपुर स्थित एक बैंक पर धांधली का आरोप लगाया है. कलेक्टर को शिकायत पत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है..
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद कंचनपुर क्षेत्र की सीएलएफ मंजू ने बताया राजस्थान ग्रामीण राजीविका विकास परिषद से जुड़ी हुई सभी महिलाएं हैं. जिन्हें खुद के रोजगार के लिए भारत सरकार की योजना कौशल विकास के अंतर्गत 25 महिलाओं के एक समूह को 1 लाख 80 हजार की राशि दी गई थी. प्रत्येक महिला के अकाउंट में सरकार ने साढ़े सात हजार ट्रांसफर किए थे. उन्होंने बताया कि अकाउंट में पैसे जमा होने के तुरंत बाद ही राशि को निकाल लिया गया. जब महिलाओं ने बैंक में पहुंचकर जांच पड़ताल की, तो बैंककर्मियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
पढ़ें:Jaipur Fraud Case: करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी को मुंबई से दबोचा, ऐसे बनाता था शिकार