धौलपुर.जिले की बाड़ी पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में हुए सरपंच चुनाव में महिला सशक्तिकरण का बड़ा नमूना सामने आया है. महिला उम्मीदवारों की 17 आरक्षित सीट थी, लेकिन 20 ग्राम पंचायतों पर महिला सरपंच पद पर निर्वाचित हुई है. ग्राम पंचायत घड़ी खिराना और धनोरा में दो सगी बहने सरपंच निर्वाचित हुई है. उसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि पुरुषों की तुलना महिलाओं का मतदान प्रतिशत भी अधिक रहा है. गांव की सरकार चुनने में इस बार चुनाव में महिला मतदाता और प्रत्याशियों ने पुरुषों की अपेक्षा अधिक बाजी मारी है. इस बार चुनाव में महिला शक्ति की जीत हुई है.
बाड़ी पंचायत समिति के 34 ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव में इस बार महिला मतदाता और प्रत्याशियों का दबदबा रहा है. मतदान प्रतिशत से लेकर महिला सरपंच पद निर्वाचन में पुरुषों की अपेक्षा अधिक रही है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि पंचायत चुनाव में पुरुषों की तुलना महिला अधिक निर्वाचित हुई है. बाड़ी पंचायत समिति में 17 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई थी, लेकिन महिलाएं 20 ग्राम पंचायत में निर्वाचित होकर सरपंच बनी है. सनोरा पंचायत में नामांकन के दौरान ही सरपंच एवं वार्ड पंचों का निर्गुण चुनाव हो चुका था. उसके अलावा ग्राम पंचायत घड़ी खिराना एवं धनोरा में दो सगी बहने सरपंच पद पर निर्वाचित हुई है.