राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः खेत में चारा लेने गई महिला पर जानवर ने किया हमला, गंभीर रूप से जख्मी - धौलपुर न्यूज

धौलपुर के सरमथुरा के एक गांव बरौली कासपुरा में खेतों में चारा लेने गई महिला पर अज्ञात जानवर ने हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. महिला को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है. वहीं अज्ञात जानवर का पता नहीं लग पाया है.

धौलपुर न्यूज, dholpur news

By

Published : Sep 19, 2019, 5:23 PM IST

धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव बरौली कासपुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेतों पर चारा लेने गई 35 वर्षीय महिला पर अज्ञात जानवर ने हमला कर दिया. महिला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लेकिन उससे पूर्व अज्ञात जानवर खेतों में से भाग गया.

महिला पर अज्ञात जानवर ने किया हमला

परिजन लोहरे मीणा निवासी बरौली कासपुरा ने बताया कि उसकी भाभी सुरेश बाई पत्नी श्याम सिंह खेतों में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. खेतों में घास काटते वक्त अज्ञात जानवर ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले से महिला की चीख निकल गई. जिसे सुनकर स्थानीय ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर खेतों की तरफ दौड़कर पहुंचे. लेकिन ग्रामीणों के पहुंचने से पूर्व ही अज्ञात जानवर खेतों में से भाग गया.

पढ़ें- SD कॉलेज मारपीट प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर ABVP ने दिया SDM को ज्ञापन
जानवर द्वारा किए गए जानलेवा हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने महिला को स्थानीय सरमथुरा राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां महिला की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में लहूलुहान अवस्था में पहुंची महिला का उपचार किया जा रहा है. उधर अज्ञात आवारा जानवर के आतंक से ग्रामीणों में भय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details