धौलपुर.डीजे कोर्ट में तैनात 25 साल की विवाहित महिला ने ग्रन्डिल मोहल्ले में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों का पुलिस इंतजार कर रही है. परिजनों के जिला अस्पताल पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. महिला का पति भरतपुर न्यायालय में नौकरी करता है.
निहालगंज थाना प्रभारी विजय कुमार मीणा ने बताया कि शुक्रवार को 25 साल की विवाहिता तनु पत्नी गौरव ने आत्महत्या कर ली. घर में मौजूद ननद को जैसे ही खबर लगी तो होश उड़ गए. महिला की ननंद ने चीख-पुकार शुरू कर दी. मौके पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई. थाना प्रभारी मीणा ने बताया मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. विवाहिता की लाश को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है.