राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अस्पताल की दहलीज पर ढाई घंटे तक तड़पती रही महिला...और वो गपशप लड़ाते रहे - non-availability of ambulance

धौलपुर के सरमथुरा में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एंबुलेंस के अभाव में एक महिला अस्पताल परिसर में करीब ढाई घंटे तक तड़पती रही. गजब तो तब हो गया, जब वहीं मौजूद एंबुलेंसकर्मी पास में खड़े होकर आपस में गपशप लड़ाने में व्यस्त रहे.

Sarmathura Government Community Health Center  Sarmathura CHC  सरमथुरा सीएचसी  बसेड़ी न्यूज  धौलपुर न्यूज  dholpur news  baseri news  अस्पताल में तड़पती महिला  सरमथुरा सीएचसी में एंबुलेंस की कमी  woman suffering in hospital  Shortage of ambulance in Sarmathura CHC
अस्पताल परिसर में तड़पती महिला

By

Published : Jun 9, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 10:35 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर).सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस कर्मी की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. चूहे मारने की दवा खाकर अस्पताल के परिसर में एक 50 साल की महिला तड़पती रही.

बता दें, महिला का बेटा बार-बार एंबुलेंस कर्मी को फोन लगाता रहा. लेकिन करीब ढाई घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंचे. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने भी पीड़ित की मदद करने की जहमत नहीं उठाई. देरी से पहुंची एंबुलेंस के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया.

अस्पताल परिसर में तड़पती महिला

जानकारी के मुताबिक, सरमथुरा थाना क्षेत्र के डोमई गांव निवासी निब्बो पत्नी रमेश ने किन्ही कारणों से घर में रखी चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया था, जिससे महिला की तबीयत घर पर बिगड़ने लगी. परिजनों ने नजदीकी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरमथुरा पर भर्ती कराया. लेकिन महिला की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. तत्कालीन समय पर अस्पताल में एंबुलेंस मौजूद नहीं थी.

यह भी पढ़ें:नवजात के शव को अस्पताल अधीक्षक की टेबल पर रखकर दादी ने पूछा- हमारा नवजात कैसे मरा

महिला के बेटे जीतू ने बताया, अस्पताल प्रबंधन ने महिला को बाहर निकाल दिया. अस्पताल के बाहर फर्श पर पड़ी बिलखती रही. एंबुलेंस कर्मी को फोन किया था. एंबुलेंस कर्मी ने 20 से 25 मिनट में आने की बोला था. लेकिन एंबुलेंस मरीज को उठाने नहीं आई. इस दौरान पीड़ित अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस बुलाने की गुहार करता रहा. महिला की हालत ज्यादा बिगड़ने पर छटपटा रही थी. जबकि, पास में खड़े एंबुलेंसकर्मी गपशप लड़ाने में व्यस्त थे.

यह भी पढ़ें:फिर आतंक मचाएगा पाकिस्तानी टिड्डी दल, जानें राजस्थान में कब होगा Locust Attack

स्थानीय लोगों ने मामले की खबर आरसीएचओ डॉ. शिवकुमार को दी. उन्होंने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को बुलाया. उसके बाद महिला को जिला अस्पताल भिजवाया गया. करीब 2 घंटे तक महिला भीषण गर्मी में फर्श पर तड़पती रही. लेकिन सिस्टम के जिम्मेदारों ने मानवता दिखाने तक की जहमत नहीं उठाई.

Last Updated : Jun 9, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details