राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : चंबल नदी के मध्य प्रदेश बॉर्डर पर युवती ने पुल से कूदकर दी जान - धौलपुर नदी हादसा

धौलपुर में एक युवती ने पुल से छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवती अपने भाई के साथ चंबल नदी पर पूजा करने आई थी.

धौलपुर खबर, धौलपुर लेटेस्ट न्यूज, dholpur latest news, dholpur news, dead body in dholpur river, धौलपुर नदी हादसा
धौलपुर खबर, धौलपुर लेटेस्ट न्यूज, dholpur latest news, dholpur news, dead body in dholpur river, धौलपुर नदी हादसा

By

Published : Dec 10, 2019, 10:06 PM IST

धौलपुर.जिले से होकर गुजर रही चम्बल नदी की एमपी की सीमा में भाई के साथ पूजा करने आई एक बहन ने चंबल नदी में छलांग लगा दी. युवती के छलांग लगाने के बाद मौके पर मौजूद भाई मदद की गुहार लगाने लगा.

महिला ने पुल से लगाई छलांग

जानकारी के मुताबिक एमपी के मुरैना जिले की केशव कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय नीता पत्नी देवेन्द्र मुदगल पूजा करने के लिए अपने भाई हरीओम के साथ मुरैना की सीमा में चंबल के पुराने राजघाट पुल पर गई हुई थी. पूजा के नीता ने राजघाट पुल से चंबल नदी में छलांग लगा दी. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय उसका भाई हरिओम मोबाइल पर बातें कर रहा था.

यह भी पढे़ं- सौरभ हत्याकांड मामला : ब्राह्मण समाज उतरा सड़क पर, जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

नीता के चंबल में गिरने का सीन देखकर हरीओम जोर-जोर से चिल्लाया तो आसपास खड़े लोगों ने मुरैना जिले की सरायछोला थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस उस समय चंबल नदी में एक डेड बॉडी को मोटरबोट से सर्च कर रही थी और दो गोताखोर भी पुलिस के साथ थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नीता को चंबल से निकलवाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस युवती के शव को मुरैना ले गई और मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details