धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में एक 42 वर्षीय महिला और उसकी दो बच्चियों के घायल होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायल सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक ने घायल हुई महिला का परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, घायल बच्चियों को भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया. महिला की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जहां सुबह परिजनों की मौजूदगी में मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.