धौलपुर.जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के जारगा गांव में बुधवार को पशु बाड़े में भूसा निकालने गई महिला की कोबरा के डसने से मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजन महिला को नीम हकीमों के पास ले गए, लेकिन कोई रिलीफ नहीं मिला. आखिरकार उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने बताया कि बुधवार को महिला घर के बाहर पशु बाड़े से पशुओं के लिए भूसा निकालने गई थी. भूसा निकालते समय राकेश (45) पत्नी बंटी को कोबरा सांप ने काट लिया. जिसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. सर्पदंश के बाद अचेत हुई महिला को परिजन आसपास नीम हाकिमों के पास भी ले गए. लेकिन महिला के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ. अंतत: उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.