राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पशु बाड़े में सांप के काटने से महिला की मौत, बिना पोस्टमार्टम कराए शव ले गए परिजन - धौलपुर में कोबरा के काटने से महिला की मौत

धौलपुर में कोबरा के काटने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं, परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले (Woman dies due to snake bite) गए.

Woman dies due to snake bite
Woman dies due to snake bite

By

Published : May 17, 2023, 1:36 PM IST

धौलपुर.जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के जारगा गांव में बुधवार को पशु बाड़े में भूसा निकालने गई महिला की कोबरा के डसने से मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजन महिला को नीम हकीमों के पास ले गए, लेकिन कोई रिलीफ नहीं मिला. आखिरकार उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने बताया कि बुधवार को महिला घर के बाहर पशु बाड़े से पशुओं के लिए भूसा निकालने गई थी. भूसा निकालते समय राकेश (45) पत्नी बंटी को कोबरा सांप ने काट लिया. जिसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. सर्पदंश के बाद अचेत हुई महिला को परिजन आसपास नीम हाकिमों के पास भी ले गए. लेकिन महिला के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ. अंतत: उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - Pet Dog Attacked Child: 4 साल के बच्चे पर झपटा पालतू कुत्ता, दादी ने बचाया, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

महिला को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जिला अस्पताल पर ही परिजन रो-रोकर चीख पुकार करने लगे. उधर, अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अंतिम संस्कार के लिए घर लेकर चले गए.

नीम हकीमों के चक्कर में गई जान - महिला को जहरीले सर्प कोबरा के काटे जाने के बाद परिजन आसपास उसे झाड़-फूंक के लिए नीम हकीमों के पास ले गए. जैसे-जैसे जहर चढ़ता गया, महिला की तबीयत बिगड़ती गई और आखिरकार उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details