राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हे धरती के भगवान...उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया और तूने नब्ज देखने तक की जहमत न उठाई! - इलाज के अभाव में मौत

चिकित्सा विभाग के सिस्टम में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. बुधवार को एक अधेड़ महिला ने अस्पताल के गेट के सामने ही दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने मृतका का उपचार करने की बात तो दूर, नब्ज देखने तक की जहमत नहीं उठाई.

government hospital dholpur  dholpur news  corona in dholpur  Death from corona  कोरोना से मौत  धौलपुर न्यूज  चिकित्सा सिस्टम में गड़बड़ी  इलाज के अभाव में मौत  सरकारी अस्पताल बाड़ी
इलाज के अभाव में महिला की मौत

By

Published : Apr 28, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 2:36 AM IST

धौलपुर.चिकित्सा विभाग के सिस्टम की लापरवाही का फिर एक बड़ा मामला सामने आया है. एक 55 साल की महिला ने अस्पताल के गेट के सामने ही दम तोड़ दिया, परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने मृतक महिला का उपचार करने की बात तो दूर, नब्ज देखने तक की जहमत नहीं उठाई. परिजन अस्पताल के सामने ही विलाप करने लगे. सूचना पर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने परिजनों से समझाइश कर मामले को शांत कराया. चिकित्सा विभाग के खिलाफ परिजनों में भारी आक्रोश और गुस्सा व्याप्त रहा.

इलाज के अभाव में महिला की मौत

कोरोना महामारी के कारण आमजन को सबसे अधिक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. सिस्टम और उसके रहनुमा आमजन को चिकित्सकीय सुविधाएं देने में लाचार दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते गरीब और आमजन लोग जान से हाथ धोने के लिए मजबूर हो रहे हैं. ऐसी ही एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना बाड़ी राजकीय अस्पताल के सामने घटित हुई है. एक 55 साल की महिला नत्थो पत्नी राम सिंह कुशवाह की तबीयत खराब होने पर बसेड़ी के आकपुरा गांव निवासी परिजन बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने लाए थे.

यह भी पढ़ें:आपातकाल में ऐसी लापरवाही : सिरोही जिला अस्पताल में बंद पड़े हैं 42 वेंटीलेटर...कोरोना से 14 दिन में 105 मौत

परिजनों ने बताया, एंबुलेंस नहीं मिलने पर महिला को बाइक पर बैठाकर लेकर आ रहे थे. लेकिन रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया और 200 रुपए का जुर्माना लेकर पुलिस ने उनको जैसे-तैसे छोड़ दिया. आनन-फानन में महिला को बाड़ी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने महिला के स्वास्थ्य की तरफ बिल्कुल भी नहीं देखा. चिकित्सक ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट कराने के लिए भेज दिया. परिजन जब कोविड टेस्ट कराकर वापस लौटे तो महिला ने अस्पताल के गेट के सामने ही दम तोड़ दिया. परिजन चीख-पुकार करते हुए चिकित्सकों को बुलाते रहे, लेकिन महिला की नब्ज देखने तक की जहमत किसी भी चिकित्सक ने नहीं उठाई. दूर से ही चिकित्सकों ने परिजनों को बोल दिया, यह मर गई, अब इसे घर ले जाओ. महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें:कोई तो बचा लो : जोधपुर में ऑक्सीजन के लिए हाथ जोड़कर गुहार लगाते रहे परिजन, देखें VIDEO

मामले की खबर सुनकर एसडीएम राधेश्याम मीणा और सीओ बाबूलाल मीणा मौके पर पहुंच गए. जिन्हें परिजनों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. दोनों अधिकारियों ने परिजनों से समझाइश कर मामले को शांत कराया. उधर, परिजन नवल सिंह कुशवाहा ने बताया, 10 दिन पहले महिला ने वैक्सीन लगवाई थी, जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. महिला की तबीयत बिगड़ने पर बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन आज स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने बाड़ी सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई.

Last Updated : Apr 29, 2021, 2:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details