राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 32 निवासी एक महिला की गुरुवार सुबह मौत हो गई. पशुओं के लिए खेत पर चारा लेने जाते समय बिजली के करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. परिजनों ने घटना को लेकर विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
महिला की करंट की चपेट में आने से मौत, परिजनों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप - Rajasthan News
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में गुरुवार को एक महिला की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मृतका के पुत्र विजय बाबू पुत्र दीवान सिंह ने घटना को लेकर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार सुबह करीब 6:00 बजे उसकी मां मालती देवी अपने खेतों से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. इसी दौरान रास्ते में पड़े 11 KV के तार के संपर्क में आने से बिजली के करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई.
प्रार्थी ने बताया कि 11 KV लाइन का तार बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे टूट गया था, जिसकी शिकायत गांव वालों ने बिजली विभाग को भी दी थी, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी लाइन के टूटे हुए तार को नहीं जोड़ा. जिसके कारण उसकी मां की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभाग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं, घटना के बाद पुलिस ने मृतका के पुत्र की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले को लेकर अनुसंधान कर रही है.