धौलपुर. बीती रात सदर थाना इलाके में एनएच 123 पर भागीरथपुरा गांव के नजदीक देवर के साथ वाहन का इंतजार कर रही 32 साल की महिला को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. घायल महिला को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पचगांव पुलिस चौकी ने लाश को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय आशा पत्नी बहादुर सिंह निवासी पन्ना का पुरा सोमवार को भागीरथ का पुरा गांव रिश्तेदारी में शामिल होने गई थी. रिश्तेदारी में शामिल होकर महिला तेवर मनीष के साथ वापस घर लौट रही थी. एनएच 123 पर महिला एवं उसका देवर वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने सड़क पर खड़ी महिला को चपेट में ले लिया. दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटना की सूचना पचगांव पुलिस चौकी को दी गई.