राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur News : करंट लगने से महिला की मौत, घर में दो दिन बाद थी शादी

धौलपुर के सिंघावली गांव में शादी से पहले करंट लगने से एक महिला की मौत (women died in Dholpur) हो गई. हादसे के साथ ही घर में मातम पसरा हुआ है.

Woman died in Dholpur, Dholpur news
धौलपुर में करंट से महिला की मौत

By

Published : Nov 26, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 6:47 PM IST

धौलपुर. घर में देवर की शादी से पहले हल्दी की रस्म के दौरान सफाई करते समय महिला की करंट लगने से मौत (Dholpur Woman dies of electric shock) हो गई. इस हादसे के साथ ही घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

सदर थाना क्षेत्र के सिंघावली गांव में हुए हादसे के बाद परिजन महिला मालती को लेकर अस्पताल पहुंचे. देवर राजवीर ने बताया कि 28 नवंबर को उसके बड़े भाई देवेंद्र की बरात जानी थी. उससे पहले घर में दूसरी मंजिल पर हल्दी की रस्म चल (accident before weddding Dholpur) रही थी. हल्दी की रस्म के दौरान नीचे कमरे में उसकी भाभी मालती पत्नी नरेश कूलर के नीचे पोछा लगा रही थी. हल्दी की रस्म में भाभी के ना पहुंचने पर जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उन्हें मालती कूलर से चिपकी हुई मिली.

यह भी पढ़ें.Bikaner Gang Rape Case: गैंगरेप पीड़ित ने दिया बेटी को जन्म, भाइयों पर आरोप

इस पर परिजनों ने लाइट को बंद करके महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. शादी वाले घर में महिला की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है.

Last Updated : Nov 26, 2021, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details