धौलपुर. एनएच 44 पर महाराज पुरा के नजदीक बाइक सवार दंपती की बाइक के आगे एक व्यक्ति आने से बेकाबू होकर बाइक गिर गई. इस दौरान बाइक चालक की पत्नी सड़क पर गिर गई. उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाइक पर सवार पति को भी चोट आई है. एंबुलेंस की मदद से दंपती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर पत्नी को मृत घोषित कर दिया है. जिला अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
घायल राजेश कुमार निवासी अंबाह जिला मुरैना मध्य प्रदेश ने बताया कि हरियाणा के पलवल में होटल पर मजदूरी का काम करता है. रविवार दोपहर को 25 वर्षीय पत्नी ममता को बाइक पर बिठाकर घर के लिए रवाना हुआ था. देर शाम को एनएच 44 पर महाराज पुरा के नजदीक चलती बाइक के सामने अचानक एक व्यक्ति आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर गए. दुर्घटना में पत्नी ममता की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी के सिर में बेहद गंभीर चोट आई थी.