राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में नवविवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

धौलपुर जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला (Woman death in Dholpur) सामने आया है. पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Woman death in Dholpur
Woman death in Dholpur

By

Published : Oct 15, 2022, 12:50 PM IST

धौलपुर.जिले के दिहौली थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुरा में शनिवार को नवविवाहिता की मौत का मामला (Woman death in Dholpur) सामने आया है. परिजनों ने नवविवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने छत से गिरने का हवाला चिकित्सकों को दिया था. लेकिन चिकित्सकों को मामला संदिग्ध लगने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

घटना को लेकर थाना प्रभारी बीधाराम अंबेश ने बताया कि आगरा जिले की रहने वाली मालती पुत्री बेताल सिंह की शादी 8 महीने पूर्व गोपालपुरा गांव के लक्ष्मी नारायण उर्फ भोला के साथ हुई थी. शुक्रवार शाम को नवविवाहिता मालती का पति उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उसने महिला के छत से गिरने की सूचना देते हुए महिला की डॉक्टरों से जांच कराई. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दे दी. जिस पर पुलिस ने महिला के पिता को फोन कर मौके पर बुला लिया.

पढ़ें- जहर खाने से विवाहिता की हुई मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, मामला दर्ज

शनिवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचे महिला के पिता बेताल सिंह ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के कारण मारपीट कर महिला की हत्या करने का मामला दर्ज कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि ससुराल पक्ष की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की मौत के कारणों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की जांच से स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details