धौलपुर.शुक्रवार सुबह एनएच 11 बी के नजदीक निभी ताल में करीब 30 साल की महिला का शव पैरों से बंधी हुई अवस्था में तैरता मिला. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना बसई डांग थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डेड बॉडी को रेस्क्यू किया.
मृतका के दोनों पैर रस्सी से बंधी हुई अवस्था में पाए गए. प्रारंभिक अनुसंधान में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने शिनाख्त के लिए डेड बॉडी को बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. घटना को लेकर थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि सुबह के पहर धौलपुर करौली हाइवे पर बने ताल में महिला की लाश दिखने की सूचना मिली थी. सूचना पर धौलपुर सदर पुलिस और उनके थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की पहचान ना होने पर आसपास के लोगों को बुलाया गया.