राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Crime News: जादू टोने के शक में महिला की पिटाई, आरोपी जेठ गिरफ्तार - etv bharat rajasthan news

धौलपुर में महिला के साथ जादू टोने के शक में पिटाई करने का मामला सामने (Woman beaten up on doubt of Witchcraft in dholpur) आया है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया है.

Woman beaten up on doubt of black magic in dholpur
जादू टोने के शक में महिला की पिटाई

By

Published : Apr 7, 2022, 11:54 AM IST

धौलपुर.बुधवार देर रात को निहालगंज थाना क्षेत्र स्थित आरएसी लाइन के पास एक महिला के साथ मारपीट (Woman beaten up on doubt of Witchcraft in dholpur) करने का मामला सामने आया है. मारपीट में घायल हुई महिला को देर रात को पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. लक्ष्मी बिहार कॉलोनी की रहने वाली 25 वर्षीय घायल महिला के पति ने बताया कि भामतीपुरा मोहल्ले में किराए के मकान में रहने के दौरान, पड़ोस में रहने वाली महिला ने पीड़िता पर जादू टोना करने का आरोप लगाया था. जिसकी शिकायत पड़ोसी महिला ने उसके माता-पिता से कर दी थी.

शिकायत के बाद बुधवार रात को उसके माता पिता ने दोनों को आरएसी लाइन के पास बुला लिया. जहां पहले से मौजूद जेठ और उसके साथ आए हरिओम गुर्जर नाम के लड़के ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की. पत्नी की पिटाई होते देख पति ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया. मामले को लेकर निहालगंज थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि देर रात को घायल महिला के जेठ को पुलिस ने हिरासत में लिया गया. पुलिस ने युवक से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-women violence : बाड़ेमर में महिला से मारपीट का वीडियो वायरल, पीड़िता ने दर्ज करवाया मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details