धौलपुर.जिले के बाड़ी कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर घर में रखी कीटनाशक दवाई खा ली. जिससे महिला अचेत हो गई. महिला की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे बाड़ी के ही सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन महिला की हालत में सुधार नहीं आया. चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर होने पर उसे धौलपुर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.
पारिवारिक कलह के चलते महिला ने खाया कीटनाशक, अस्पताल में भर्ती - महिला ने खाया कीटनाशक
धौलपुर के बाड़ी कोतवाली क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते एक विवाहिता ने कीटनाशक खा लिया. जिससे वह अचेत हो गई. विवाहिता की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके महिला को धौलपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
![पारिवारिक कलह के चलते महिला ने खाया कीटनाशक, अस्पताल में भर्ती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4119066-thumbnail-3x2-dhau.jpg)
पढें- लैपटॉप को ऑनलाइन हैक कर मांगी 980 अमेरिकन डॉलर की फिरौती...
वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर दीनदयाल ने बताया कि मनीषा पत्नी संजय शिवहरे, उम्र 30 वर्ष निवासी गायत्री नगर को उसके परिजन अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर आए थे. पूछने पर परिजनों ने बताया कि महिला ने गेहूं में लगाने वाली कीटनाशक गोलियां खा ली हैं. जिस पर तत्काल ही मनीषा को अचेत अवस्था में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया. लेकिन जब उसकी हालत में सुधार नहीं आया तो मनीषा को गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल धौलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.