धौलपुर. जंगली जानवर भोजन-पानी की तलाश में जंगलों से बाहर निकल रहे हैं. वन्यजीव आबादी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. शहर के निहालगंज थाना इलाके की शारदा विहार कॉलोनी में जंगली जानवर जरख घुसने से कॉलोनी वासियों में दहशत फैल गई. कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
जंगली जानवर जरख घुसने से ड़रे हुए कॉलोनीवासियों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. स्थानीय कॉलोनी वासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर जंगली जानवर जरख को कब्जे में लिया, जिसे वन विभाग द्वारा जंगलों में छोड़ा जाएगा.
दरअसल, पूरा वाकया यूं घटित हुआ कि सोमवार को शहर की शारदा विहार कॉलोनी में जंगलों की तरफ से घूमते हुए जंगली जानवर जरख घुस गया. रिहायशी इलाके में खंडहरनुमा मकान में जरख घुसने की खबर जैसे ही कॉलोनी वासियों को हुई तो हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत फैल गई. लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कॉलोनी वासियों ने मकानों के दरवाजे बंद कर महिला एवं बच्चों को सुरक्षित किया.