राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड की सिंघावली ग्राम पंचायत के गांव देवदास का पुरा में रविवार देर शाम खेत से घर लौट रहे (Wild animal attacked two people in Dholpur) दो लोगों पर एक जंगली जानवर ने हमला कर दिया. हमले में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को बचाया. घायलों को इलाज के लिए राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार राजाखेड़ा उपखण्ड के गांव देवदास का पुरा में रविवार देर शाम खेत से अपने घर लौट रहे मोतीराम (50) पुत्र अतराज और कृष्णा (18) पुत्र जगदीश पर एक जंगली जानवर ने हमला कर उन्हें बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया. ग्रामीणों ने शोरगुल कर जंगली जानवर को भगाया और दोनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. घायल मोतीराम की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.