धौलपुर.जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को हुई युवक की हत्या का 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है. मृतक की पत्नी ने ही अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी. पुलिस ने आधुनिक तकनीकी से मामले का पर्दाफाश करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ जारी है.
पत्नी ने प्रेमियों से करवाई पति की हत्या मृतक युवक की पत्नी के दो प्रेमियों ने पति को शराब पिलाकर उसका गला घोट दिया था. जिसके बाद युवक के शव को कस्बे के महाकालेश्वर मंदिर के पास झाड़ियों में फेंक दिया था. इस मामले में एसपी केसर सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को महाकालेश्वर मंदिर के पास झाड़ियों में 28 वर्षीय रवि पुत्र राम हेत का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला था.
पढ़ें-हत्या का आरोपी जोधपुर सेंट्रल जेल से फरार
पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द करा दिया था. वारदात स्थल पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. एसपी ने बताया कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था. जिसे लेकर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाकर मामले का गहनता से अनुसंधान शुरू किया.
पुलिस के अनुसंधान के दौरान हत्या के शक की सुई मृतक की पत्नी तक पहुंच गई. पुलिस ने मृतक की पत्नी चांदनी और उसके दो प्रेमियों को हिरासत में लिया. जिनसे गहनता से पूछताछ करने पर मामले का पर्दाफाश हो गया. वारदात को अंजाम मृतक रवि की पत्नी चांदनी और उसके दो प्रेमी बंटी उर्फ जयवीर (19) और हरि (19) ने अंजाम दिया था.
पढ़ें-खींवसर थाना अधिकारी नरूका गिरफ्तार, कार से मिले 11 लाख 36 हजार रुपये और 21 बोतल शराब बरामद
एसपी शेखावत ने बताया कि मृतक रवि की पत्नी का दोनों युवकों के साथ पिछले लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों आरोपी मृतक की पत्नी को बेंगलुरु ले जाना चाहते थे. लेकिन रवि इसके बीच आ रहा था. ऐसे में रवि को ठिकाने लगाने के लिए मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर योजना बनाई. गला घोंटने के बाद आरोपियों ने मृतक की जेब में शराब का एक पव्वा भी रख दिया. जिससे मामले का खुलासा नहीं हो और युवक की मौत शराब पीने से होना लगे.