राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ससुर से अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और बेटी को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार - आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया

धौलपुर के राजाखेड़ा के पूठ सिलावट गांव में मां और बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Wife and daughter murderer husband arrested in Dholpur
ससुर से अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और बेटी को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2023, 7:23 PM IST

धौलपुर. राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव पूठ सिलावट में गत 15 जून को मां-बेटी की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को राजफाश कर दिया है. पति ने पत्नी सीमा एवं 10 माह की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पति को पत्नी के ससुर से अवैध संबंधों का शक था. आरोपी पति ने गांव के ही लोगों पर हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन मृतका के भाई को मामले की भनक लग गई और पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया.आरोपी को पुलिस ने थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

राजाखेड़ा थाना प्रभारी गंगासहाय ने बताया कि गत 15 जून को थाना इलाके के गांव पूठ सिलावट में 26 वर्षीय सीमा एवं 10 माह की उसकी बेटी स्वार्थी की गोली मारकर निर्मम हत्या की गई थी. डबल मर्डर होने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर मौका मुआयना कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. थाना प्रभारी ने बताया मृतका के पति 26 वर्षीय बनवारी लाल निषाद पुत्र जीतपाल निषाद ने गांव के ही हजारी, हप्पू, कप्तान, थान सिंह, मलखान एवं हुकम सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया.

पढ़ेंःMurder in Ajmer: इंस्टाग्राम पर विवाहिता की हुई दोस्ती, अवैध संबंध का राज खुला, तो कर दी पति की हत्या

उन्होंने बताया तत्कालीन समय पर पुलिस ने मां और बेटी का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए. लेकिन पत्नी और बेटी के अंतिम संस्कार में बनवारी नहीं पहुंचा और फरार हो गया. उन्होंने बताया पूरे मामले की भनक मृतका सीमा के भाई सत्यवीर उर्फ नरेंद्र निवासी भूड़ा को लग गई. जिसने पुलिस को गुप्त तरीके से सूचना दी. थाना प्रभारी ने बताया कि पत्नी एवं बेटी की हत्या होने के बावजूद आरोपी घर नहीं पहुंच रहा था. ऐसे में शक की सुई और गहरा गई. शुक्रवार को आरोपी को निशानदेही पर थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. आरोपी से अनुसंधान के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पढ़ेंःअवैध संबंध ने ले ली ललित सिंह की जान...आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

आरोपी बोला, ससुर से थे अवैध संबंधः पुलिस अनुसंधान में मां और बेटी के कातिल बनवारी लाल निषाद ने बताया कि करीब 5 साल पूर्व पत्नी सीमा के अवैध संबंध ससुर जीतपाल से स्थापित हो गए थे. ससुर से नाजायज रिश्ते बनने के बाद पत्नी से अनबन रहती थी. आरोपी को शक था कि 10 माह की पुत्री स्वार्थी भी ससुर की संतान है. इसलिए आरोपी ने गोली मारकर मां व बेटी को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल राजाखेड़ा थाना पुलिस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details