धौलपुर. दिहोली थाना क्षेत्र के गांव सामौर में 28 वर्षीय युवक ने पत्नी की ओर से शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ब्लेड से गर्दन काट ली. लहूलुहान हालत में युवक को उसकी पत्नी ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. गर्दन पर काफी गहरा जख्म होने के कारण हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक युवक ने शराब के लिए पत्नी से रुपए मांगे थे. लेकिन पत्नी ने रुपए देने से इनकार कर दिया. इस पर गुस्साए युवक ने जंगल में ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली. स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने युवक की पत्नी को सूचित किया.