धौलपुर. जिले में लगातार तीन दिनों से हुई बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. तेज आंधी और बारिश ने खेतों में खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
किसानों ने बताया कि जिले में लगातार तीन दिन से मौसम खराब बना हुआ है. कभी तेज हवा तो कभी तेज बारिश ने गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. किसानों ने बताया कि रबी की मुख्य फसलों में सरसों मटर और आलू की फसल को किसान सफलतापूर्वक प्राप्त कर चुका है, लेकिन गेहूं की फसल अभी खेतों में खड़ी थी.
कुछ किसानों की फसल कटाई कर ली है लेकिन फसल खेतों में ही पड़ी थी. लेकिन जिले में अचानक मौसम बदल गया और बारिश शुरु हो गई. बारिश और आंधी ने गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. फसल पूरी तरह से पक चुकी थी. लेकिन बारिश से गेहूं की बाली में जो दाना पड़ चुका था, वह पानी से अंकुरित हो सकता है जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई.
धौलपुर: आंधी और तेज बारिश से गेहूं की फसल हुई तबाह, उचित मुआवजे की मांग. किसानों ने कहा की फसल की बुवाई से लेकर अब तक का सफर फसल का काफी अच्छा रहा. किसानों ने महंगे खाद बीज एवं फर्टिलाइजर्स डालकर फसल को मुकाम तक पहुंचाया था. लेकिन बेमौसम बारिश ने फसल को खेतों में ही तहस नहस कर दिया है जिससे पालनहार किसान तकदीर को कोसने के लिए मजबूर हो रहा है. किसानों ने कहां की फसल में काफी महंगी लागत लगाकर तैयार किया था लेकिन बारिश से किसानों के अरमान पानी में बह गए. किसानों ने प्रशासन और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है.