राजाखेड़ा (धौलपुर).देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं इस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा 3 मई से लेकर 17 मई तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया है. सरकार ने कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी के बाद गुरुवार देर रात्रि एक आदेश जारी कर 10 मई से लेकर 24 मई तक प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया है.
प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी कर लोगों से जरूरी सावधानी बरतने के साथ 10 मई के बाद 31 मई तक शादी समारोह पर रोक लगा दी है. वहीं पूर्व में जारी किए गए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह में सिर्फ 31 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति प्रदान की है. वहीं इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारी से शादी समारोह के आयोजन के लिए पूर्व अनुमति प्राप्त करना भी जरूरी है. लेकिन प्रदेश सरकार और प्रशासन के लगातार प्रयासों के बाद भी कई लोग आदेशों की अवहेलना कर प्रशासन को बिना जानकारी दिए शादी समारोह आयोजित कर रहे हैं. लेकिन ऐसे लोगों पर प्रशासन द्वारा गठित किया गया निगरानी दल लगातार नजर बनाकर कार्रवाई कर रहा है.
यह भी पढ़ें:कोटा में 3 शादी वाले परिवारों पर गिरी गाज, 2 लाख रुपए जुर्माना
ऐसा ही मामला शुक्रवार को राजाखेड़ा उपखण्ड के गांव सांवलिया पुरा में देखने को मिला, जहां एक युवती का शादी समारोह बिना प्रशासन की अनुमति के संचालित किया जा रहा था. लेकिन इसकी भनक प्रशासन द्वारा गठित किए गए निगरानी दल को लग गई निगरानी दल ने संबंधित मामले को लेकर उपखंड अधिकारी को अवगत कराया, जिसके बाद राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार मंगल ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.