धौलपुर. जिले में गुरुवार सुबह से ही आसमान में धुंध छा गई है. हल्के कोहरे के साथ सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. जिससे लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो गई. हल्का कोहरा एवं आसमान में धुंध होने से तापमान में भी भारी गिरावट देखी गई है. लोग अलाव का सहारा लेकर राहत लेते हुए दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें - एक्शन में UDH मंत्री... प्रशासन शहरों के संग अभियान में लापरवाह अफसरों पर गिराई गाज
सर्दी का आना फसल के लिए अनुकूल एवं लाभकारी
किसानों के मुताबिक सर्दी का होना काफी लाभकारी है. मौजूदा वक्त रबी फसल का चल रहा है. किसान सरसों आलू एवं गेहूं फसल की बुवाई को अंजाम दे चुका है. ऐसे में सर्दी का समय पर आना फसल के लिए काफी अनुकूल एवं लाभकारी माना जा रहा है. उधर हल्का एवं मामूली कोहरा होने पर आवागमन की रफ्तार काफी धीमी देखी गई है.
धौलपुर में सर्दी की दस्तक वहीं सड़क एवं हाईवे मार्ग पर वाहन चालक काफी कम संख्या में निकलते हुए दिखाई दिए. वाहन चालकों की रफ्तार भी काफी धीमी देखी गई. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में सर्दी की अधिक संभावना दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें-मोदी सरकार पर सचिन पायलट ने बोला हमला: कहा-सेस के नाम पर केंद्र ने वसूले करोड़ों रुपए
प्रदेश के कई जिलों में तो सुबह कोहरा भी नजर आने लगा है. आने वाले दिनों में भी अब तेज सर्दी (Winter in Rajasthan) की संभावना है. नवंबर और दिसंबर महीने में तेज कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. ठंड से बचाव के लिए लोगों ने गर्म कपड़े खरीदने शुरू कर दिए हैं. सर्दी में ज्यादा तेजी होने के साथ ही तापमान में ज्यादा गिरावट के साथ हल्की सर्द हवाएं चलने की भी संभावना है. दीपावली के बाद सर्दी में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है.