धौलपुर. कोलारी थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बदरिका में फर्श पर बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद (fight of school students in Dholpur) हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की छात्र ने अवैध 315 बोर का देसी कट्टा निकाल लिया.
फर्श पर बैठने को दो छात्रों में विवाद हो गया. विवाद के बाद एक छात्र ने अपने परिजनों को स्कूल में फोन करके बुला लिया. जिसके बाद परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर दूसरे छात्र और उसके दो सहयोगियों की पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान छात्र ने अवैध 315 बोर का देशी कट्टा निकाल लिया. जिस पर मौके पर मौजूद स्कूल के पीटीआई नरेंद्र शर्मा ने छात्र से कट्टा छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें- Jodhpur crime news: शादियों में काम करने वाला वेटर चोरी के 22 मोबाइल के साथ गिरफ्तार, मजदूरों को बनाता था निशाना
पीटीआई की सूचना पर मौके पर पहुंचे सखवारा चौकी प्रभारी नवल सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्कूल के शिक्षकों ने आरोपियों को पकड़कर स्कूल में बैठा लिया. उन्होंने बताया कि स्कूल में हुए विवाद के बाद एक छात्र के परिजनों ने दूसरे छात्र और उसके साथियों के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद उन्हें धमकाने के लिए कट्टा निकाल लिया. मौके पर शिक्षकों ने छात्र से कट्टा छुड़ाते हुए इसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Police Action in Jaipur : लिफ्ट लेकर हथियार की नोक पर लूट ली थी गाड़ी, 3 आरोपी गिरफ्तार
वहीं मामले को लेकर पुलिस ने नाबालिग छात्र को निरुद्ध कर परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. स्कूल में कट्टा लेकर कौन पहुंचा इस बात की जानकारी की जा रही है?. पीड़ित की शिकायत पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.