राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से आधा दर्जन गांवों का कटा संपर्क, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे रास्ता पार

कोटा बैराज और कालीसिंध नदी से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी इन दोनों खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से राजाखेड़ा उपखंड के करीब आधा दर्जन चंबल तटवर्ती गांवों का संपर्क पूरी तरह से उपखंड मुख्यालय से कट चुका है. इन गांवों को जोड़ने वाली रपट पर करीब 3 से 4 फीट पानी की चादर चल रही है. वहीं प्रशासन की अनदेखी के कारण लोग जान जोखिम में डालकर रपट को पार कर रहे हैं.

राजाखेड़ा की खबर,  चंबल नदी का जलस्तर,  कोटा बैराज और काली सिंध,  धौलपुर चंबल नदी,  dholpur news,  rajasthan news,  rajasthan hindi news,  Rajakhera news,  Water level of Chambal
चंबल का जल स्तर बढ़ा

By

Published : Sep 1, 2020, 4:34 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर).कोटा बैराज और कालीसिंध नदी से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी इन दोनों खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. चंबल नदी में पानी की आवक होने से राजाखेड़ा उपखंड के चंबल तटवर्ती गांव गढ़ी जाफर, हेत सिंह का पुरा, दगरा, बरसला, खोड़ आदि गांवों को राजाखेड़ा से जोड़ने वाली रपट पर करीब 3 से 4 फीट पानी की चादर चलने लगी है. जिसके कारण इन गांव का संपर्क राजाखेड़ा उपखंड मुख्यालय से कट चुका है.

जल स्तर बढ़ने से करीब आधा दर्जन गांव का कटा सम्पर्क

इन गांव को जोड़ने वाली रपट पर पानी की चादर चलने के बाद भी बाढ़ के पानी के बीच में से लोगों का आवागमन जारी है. स्थानीय लोग 3 से 4 फीट पानी के बीच में से होकर गुजर रहे हैं. वहीं लोगों के आवागमन को रोकने के लिए कोई प्रशासनिक इंतजाम नहीं है. जिसके कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पैदल और वाहनों के जरिए बाढ़ के पानी में से होकर गुजर रहे हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे रास्ता पार

पढ़ेंः2 सितंबर से पितृपक्ष शुरू...कोरोना के चलते बिहार के गया में नहीं होगा पिंडदान

स्थानीय लोगों के अनुसार आने वाले समय में रपट पर और अधिक पानी की आवक हो सकती है. चंबल की बाढ़ का पानी लोगों के खेतों में जमा होने के कारण किसानों ने खेतों में खड़ी बाजरे की फसल को भी काफी नुकसान होने की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details