राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः गंदगी से अटा वार्ड नंबर-7, आक्रोशित लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ किया प्रदर्शन

धौलपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर-7 गंदगी से अटा पड़ा है. बुनियादी सुविधाओं की भी यहां भारी कमी है, जिसके चलते लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की.

धौलपुर न्यूज, dholpur news
धौलपुर में वार्ड नंबर 7 के लोगों ने गंदगी एवं अव्यवस्थाओं से आक्रोशित

By

Published : Feb 27, 2020, 7:07 PM IST

धौलपुर. जिला नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 में व्याप्त अव्यवस्थाओं गंदगी और मूलभूत सुविधाओं के अभाव से आक्रोशित महिला और पुरुषों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. वार्ड नंबर 7 पिछले लंबे समय से गंदगी सीवर लाइन सड़क और पानी की समस्याओं से जूझ रहा है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर आक्रोश व्यक्त किया है.

धौलपुर में वार्ड नंबर 7 के लोगों ने गंदगी एवं अव्यवस्थाओं से आक्रोशित
मोहल्ला निवासी महिला कृष्णा भट्ट ने बताया कि वार्ड नंबर 7 के मकान सभी मान्यता प्राप्त है, लेकिन पिछले 30 वर्षों से ये बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है. यहां अंदर चौतरफा गंदगी का आलम पसरा हुआ है. घरों के सामने पानी भरने से आवागमन में भारी परेशानी होती है.

पढ़ें-बूंदी हादसे पर विधानसभा में हंगामा, BJP ने मुआवजा बढ़ाने को लेकर सरकार पर बनाया दबाव

महिला और स्कूल जाने वाले बच्चे आए दिन गिरकर घायल होते हैं. सिविल लाइन का गंदा पानी लोगों के घरों में आए दिन घुसता रहता है, जिससे मोहल्ले वासियों का जीना दुश्वार हो रहा है. मोहल्ले में चौतरफा गंदगी से बीमारियां फैल रही है.

मोहल्ले की सभी सड़कें खुदी हुई पड़ी है. पूरा मोहल्ला पिछले लंबे समय से नर्क बना हुआ है. मोहल्ले वासियों ने बताया समस्या को लेकर दर्जनों बार शिकायत पत्र देकर स्थानीय नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन को अवगत करा दिया. लेकिन, समस्या की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है.

पढ़ेंःथ्रेशर निगल गया मजदूर की जान, मशीन कटवा कर निकाला गया क्षत-विक्षत शव

जिससे मोहल्ले वासियों को भारी परेशानी हो रही है. सीवर लाइन गंदगी जलभराव और सड़क की समस्या पिछले लंबे समय से बनी हुई है. मोहल्ले में व्याप्त गंदगी से घरों में बीमारियां फैल रही है. जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. मोहल्ले के लोगों ने आज लामबंद होकर नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. मोहल्ले वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन ने लोगों को समस्या से निजात नहीं दिलाई तो जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details