राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद बोले- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार करेगी वापसी, वीडियो वायरल - Rajasthan Hindi news

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा (Viral Video of MP Manoj Rajoria) है, जिसमें वो कांग्रेस सरकार की वापसी का ऐलान कर रहे हैं.

Viral Video of MP Manoj Rajoria
Viral Video of MP Manoj Rajoria

By

Published : May 1, 2023, 1:44 PM IST

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार करेगी वापसी, वीडियो वायरल

धौलपुर.करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. मनोज राजोरिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में जुबान फिसल गई. जुबान ऐसी फिसली कि राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस सरकार की वापसी का ऐलान कर दिया. इस बीच एक कार्यकर्ता ने सांसद को उनकी गलती सुधारने का इशारा किया. भूल सुधारकर सांसद ने फिर कांग्रेस सरकार पर फिर से जुबानी हमला बोला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, रविवार को करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र के सपोटरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का वर्चुअली प्रसारण किया जा रहा था. मन की बात कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ. मनोज राजोरिया स्पीच देने के लिए खड़े हो गए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में अधिकारी कमीशन खोरी करते हैं. इसी से ही विधायकों को खुश किया जा रहा है.

पढ़ें. उद्योग मंत्री की जुबान फिसली, बोली- भारत जोड़ो यात्रा का विरोध पूरे देश में...

भूल सुधार फिर से कांग्रेस पर साधा निशाना :स्पीच देन के दौरान ही सांसद की जुबान फिसल गई और वो कहने लगे कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार वापसी करेगी. इस पर एक कार्यकर्ता उठ कर उनके पास पहुंचा और गलती सुधारने का इशारा किया. भूल सुधारने के बाद सांसद राजोरिया ने फिर से कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार जाएगी और कमल की सरकार वापसी करेगी. सांसद राजोरिया की जुबान फिसलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कांग्रेस पार्टी के नेता और पदाधिकारी भी वीडियो शेयर कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details