धौलपुर.करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. मनोज राजोरिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में जुबान फिसल गई. जुबान ऐसी फिसली कि राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस सरकार की वापसी का ऐलान कर दिया. इस बीच एक कार्यकर्ता ने सांसद को उनकी गलती सुधारने का इशारा किया. भूल सुधारकर सांसद ने फिर कांग्रेस सरकार पर फिर से जुबानी हमला बोला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, रविवार को करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र के सपोटरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का वर्चुअली प्रसारण किया जा रहा था. मन की बात कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ. मनोज राजोरिया स्पीच देने के लिए खड़े हो गए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में अधिकारी कमीशन खोरी करते हैं. इसी से ही विधायकों को खुश किया जा रहा है.