राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: पानी के लिए परेशान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को दिया शिकायत-पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी - जिला कलेक्टर

धौलपुर के पचगांव ग्राम पंचायत के फतेहपुर मोहल्ले के रहने वाले लोगों ने पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र दिया है. लोगों ने स्थानीय ग्राम पंचायत एवं जलदाय विभाग पर ग्रामीण महिला पुरुषों ने अनदेखी का आरोप लगाया है. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि प्रशासन ने समस्या से निजात नहीं दिलाई तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

Dholpur News, water problem, शिकायत-पत्र
धौलपुर में ग्रामीणों ने दिया शिकायत-पत्र

By

Published : Dec 17, 2020, 5:45 PM IST

धौलपुर. जिले के पचगांव ग्राम पंचायत के फतेहपुर मोहल्ले के रहने वाले करीब 12 पुरुषों और महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र दिया है. मोहल्लेवासी पिछले 7 माह से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, लेकिन जलदाय विभाग के जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं. मोहल्ले वासी एक एक बूंद पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो रहा है. स्थानीय ग्राम पंचायत एवं जलदाय विभाग पर ग्रामीण महिला पुरुषों ने अनदेखी का आरोप लगाया है.

धौलपुर में ग्रामीणों ने दिया शिकायत-पत्र

पढ़ें:झालावाड़ : जिला परिषद में पदभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान धूं-धूं कर जला ट्रांसफार्मर

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को दिए गए शिकायत पत्र में ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि पिछले 7 माह से पंचगांव ग्राम पंचायत के फतेहपुर मोहल्ला में पेयजल सप्लाई नहीं की जा रही है. मोहल्ले में 2 सरकारी हैंडपंप भी लगे हुए, लेकिन जल स्तर काफी नीचे जाने पर पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. पंचायत के अंदर जलदाय विभाग की टंकी भी लगी हुई है, लेकिन विभाग के कर्मचारी समय पर पानी की सप्लाई उपलब्ध नहीं कराते हैं.

पढ़ें:अलवरः बहरोड़ में लुढ़का पारा, 3 डिग्री पर पहुंचा...कोहरे के बीच रेंगते रहे वाहन

महिलाओं ने बताया कि पिछले 7 महीने से समस्या ग्रामीणों के लिए नासूर बन गई है. स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच एवं जलदाय विभाग के कर्मचारियों को कई बार मौखिक एवं लिखित में अवगत करा दिया है, लेकिन समस्या से निजात दिलाने की जहमत किसी भी जिम्मेदार ने नहीं उठाई है. इससे आक्रोशित करीब 12 पुरुषों और महिलाओं ने गुरुवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के सामने जलदाय विभाग एवं ग्राम पंचायत के खिलाफ शिकायत पत्र पेश किया है. शिकायत के माध्यम से ग्रामीणों ने मोहल्ले में पानी की सप्लाई उपलब्ध कराने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि प्रशासन ने समस्या से निजात नहीं दिलाई तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details