धौलपुर.जिले के सदर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भेसेना गांव के करीब एक दर्जन ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है. कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने सरपंच और राशन डीलर पर राशन नहीं देने के साथ मारपीट का आरोप लगाया है.
कुछ दिन पूर्व सरपंच पर गांव भमरौली के लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था. जिसे लेकर दोनों गांव के ग्रामीणों में दुश्मनी चली आ रही हैं. ऐसे में कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत भैसेना के निवासी सरपंच यादव सिंह और भमरोली गांव के कुछ ग्रामीणों से झगड़ा हुआ था.
पढ़ेंःराजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी
झगड़े में सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उसी झगड़े को लेकर सरपंच यादव ने गांव भमरौली के सभी ग्रामीणों से दुश्मनी बना ली. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत मुख्यालय सरपंच का गांव भेसेना होने पर पंचायत से संबंधित सभी कामकाज के लिए आना जाना पड़ता है.