धौलपुर.जिले के सदर थाना इलाके की जाटौली ग्राम पंचायत के 48 से अधिक महिला और पुरुषों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा. कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने खरगपुरा गांव में बंद एनीकट के ओवर फ्लो को खोलने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि एनीकट से हो रहे रिसाव के कारण पानी फसल में पहुंच रहा है. जिसके कारण फसल बर्बाद हो रही है. इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने ओवर फ्लो बंद कराने की बात कही है.
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माधयम से बताया कि जाटौली ग्राम गांव खरगपुरा में एनीकट बना हुआ है. जिसमें धौलपुर शहर सहित आस-पास के इलाकों का पानी पहुंचता है. ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोसी गांव सलेमपुर के ग्रामीणों ने जेसीबी से खुदाई कर एनीकट के ओवरफ्लो को बंद कर दिया है. जिससे एनीकट के ऊपर से पानी का रिसाव शुरू हो गया है. पानी का बहाव काफी तेज गति से हो रहा है. एनीकट का गन्दा पानी सरसों, आलू और गेंहू की फसल को बर्बाद कर है.