राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः एनीकट बंद होने से ग्रामीणों की फसल हो रही बर्बाद, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - गांव खरगपुरा

धौलपुर की जाटौली ग्राम पंचायत की खरगपुरा गांव में बंद एनीकट के ओवर फ्लो को खुलवाने को लेकर ग्रमीणों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि रिसाव के कारण पानी फसलों में आ रहा है जिसके चलते फसलें बर्बाद हो रही हैं.

dholpur latest news, सदर थाना इलाका
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 20, 2020, 8:13 PM IST

धौलपुर.जिले के सदर थाना इलाके की जाटौली ग्राम पंचायत के 48 से अधिक महिला और पुरुषों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा. कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने खरगपुरा गांव में बंद एनीकट के ओवर फ्लो को खोलने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि एनीकट से हो रहे रिसाव के कारण पानी फसल में पहुंच रहा है. जिसके कारण फसल बर्बाद हो रही है. इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने ओवर फ्लो बंद कराने की बात कही है.

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने ज्ञापन के माधयम से बताया कि जाटौली ग्राम गांव खरगपुरा में एनीकट बना हुआ है. जिसमें धौलपुर शहर सहित आस-पास के इलाकों का पानी पहुंचता है. ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोसी गांव सलेमपुर के ग्रामीणों ने जेसीबी से खुदाई कर एनीकट के ओवरफ्लो को बंद कर दिया है. जिससे एनीकट के ऊपर से पानी का रिसाव शुरू हो गया है. पानी का बहाव काफी तेज गति से हो रहा है. एनीकट का गन्दा पानी सरसों, आलू और गेंहू की फसल को बर्बाद कर है.

पढ़ें- धौलपुर में सरपंच चुनाव हारे प्रत्याशी ने दूसरे गांव के ग्रामीणों पर किया हमला

लोगों ने बताया कि पानी की आवक लगातार जारी होने से गांव की आबादी में भी पानी भरने का खतरा बना हुआ है. जिससे ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त है. ग्रामीण महिला और पुरुषों ने लामबंद होकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने एनीकट बंद करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ओवरफ्लो खोलने की मांग की है. जिससे ग्रामीणों की फसल बर्बाद होने से बच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details