धौलपुर. जिले की बाड़ी उपखण्ड की चिलाचौंद ग्राम पंचायत में सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुषों ने लामबंद होकर शराब के ठेके को खोले जाने से आक्रोशित होकर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. शराब ठेका खुलने के विरोध में करीब 1 घंटे तक ग्रामीणों ने शराब ठेके के सामने यह हंगामा चला.
धौलपुर में शराब का ठेका खुलने का ग्रामीणों ने किया विरोध मामले की सूचना पाकर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत कराया. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगामी 48 घंटों के अंतर्गत शराब ठेके को ग्राम पंचायत से बंद नहीं किया, तो जिम्मेदारों का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
गौरतलब है कि तीसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर शराब के ठेकों को खोलने की मंजूरी दी है. जिसे लेकर मंगलवार को बाड़ी थाना क्षेत्र के गांव चिलाचोंध में शराब का ठेका खुल गया. शराब का ठेका खुलने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो आग बबूला हो गए. सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण महिला और पुरुषों की भीड़ शराब के ठेके पर जमा हो गई.
यह भी पढ़ें-अलवर: 69 हजार की रिश्वत लेते ACB ने एक्सईएन और उसके असिस्टेंट को किया गिरफ्तार
लोगों की बढ़ती हुई भीड़ को देख शराब ठेके पर मौजूद कर्मचारियों के हाथ-पैर फूल गए. जिन्होंने शराब की दुकान को बंद कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग के खिलाफ 1 घंटे तक नारेबाजी कर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों के बढ़ते हुए हुजूम को देखकर स्थानीय पुलिस और उपखंड के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. जिन्हें ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.