धौलपुर. जिले के पचगांव ग्राम पंचायत के फतेहपुर जाटव बस्ती के महिला एवं पुरुषों ने पेयजल समस्या से परेशान होकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए बस्ती में ट्यूबवेल लगाने की मांग की है.
राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव बस्ती के लोगों के लिए ट्यूबेल स्वीकृत किया था. जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर लोगों ने प्रदर्शन भी किया. 7 दिन के अंदर जाटव बस्ती में ट्यूबेल नहीं लगने पर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है.
ज्ञापन में बताया कि पचगांव ग्राम पंचायत के फतेहपुर जाटव बस्ती मोहल्ला में पिछले लंबे समय से पेयजल समस्या बनी हुई है. पानी की समस्या को लेकर पूर्व में जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को भी शिकायत पत्र देकर अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि हाल ही में राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव को पेयजल समस्या को लेकर शिकायत पत्र पेश किया था. जिला प्रभारी मंत्री ने संज्ञान लेते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग धौलपुर को फतेहपुर जाटव बस्ती में शीघ्र ट्यूबवेल लगाने के निर्देश दिए थे.