राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वरिष्ठ अध्यापक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप, ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगा किया हंगामा - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय

धौलपुर के एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक पर स्टूडेंट्स एवं ग्रामीणों ने अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया.

villagers locked school in Dholpur, allegations on teacher
वरिष्ठ अध्यापक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप, ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगा किया हंगामा

By

Published : May 3, 2023, 6:41 PM IST

Updated : May 3, 2023, 11:39 PM IST

शिक्षक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप, ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ दिया ताला

धौलपुर.बाड़ी ब्लॉक के एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक पर ग्रामीणों ने अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को स्कूल पर ताला जड़ दिया और हंगामा किया. आनन-फानन में शिक्षा विभाग ने अध्यापक को हटाकर बाड़ी ब्लॉक मुख्यालय पर व्यवस्था के तौर पर लगा दिया है. संस्था प्रधान ने कंचनपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट भी पेश कर दी है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकारी स्कूल में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक स्कूल के माहौल को खराब कर रहा है. खाना बनाने वाली महिला एवं छात्राओं के साथ गलत इशारे और अश्लील हरकतें करता है. अधिकांशतः विद्यालय में शराब का सेवन कर पहुंचता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अध्यापक द्वारा मिड डे मील में भी घोटाला किया जा रहा है. जब ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई तो अध्यापक ने एससी-एसटी धारा लगाने की धमकी दे डाली. विगत लंबे समय से अध्यापक स्कूल का माहौल खराब कर छात्राओं को मानसिक तौर पर परेशान कर रहा है.

पढ़ेंःStudents Protested In Bharatpur: स्कूल के गेट पर ताला जड़ छात्र व ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

संस्था प्रधान ने भी आरोपों को ठहराया सहीः संस्था प्रधान ने भी वरिष्ठ अध्यापक पर छात्र-छात्रा एवं ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों को सही बताया है. उन्होंने बताया वरिष्ठ अध्यापक के बारे में लंबे समय से शिकायत आ रही है. उन्होंने कहा कि अध्यापक द्वारा गलत हरकतों के बारे में नोटिस देने पर कई बार माफीनामा दिया गया है. लेकिन वरिष्ठ अध्यापक की हरकतों में कोई सुधार नहीं है. संस्था प्रधान ने भी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. संस्था प्रधान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कंचनपुर थाना प्रभारी हेमराज शर्मा को रिपोर्ट पेश कर दी है.

पढ़ेंःशिक्षक ने की विद्यार्थियों से मारपीट, स्कूल गेट पर ताला जड़कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाईः थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि स्कूल में बेहद गंभीर एवं शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. उन्होंने बताया स्कूल प्रिंसिपल राजेश चाहर ने अध्यापक के खिलाफ रिपोर्ट पेश की है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों से समझाइश कर स्कूल का ताला खुलवा कर विद्यालय पुनः संचालित करा दिया है. आरोपी के खिलाफ शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित में अवगत करा दिया है.

Last Updated : May 3, 2023, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details