राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: हत्या के मामले में झूठा फंसाने को लेकर ग्रामीणों ने एसपी को दिया ज्ञापन - धौलपुर में हत्या के मामले में झूठा केस

धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तलावली गांव के करीब 50 से अधिक लोगों ने हत्या के एक मामले में झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है. ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Villagers gave memorandum to SP, धौलपुर में हत्या के मामले में झूठा केस
धौलपुर में हत्या के मामले में झूठा फंसाने को लेकर ग्रामीणों ने एसपी को दिया ज्ञापन

By

Published : Jan 31, 2020, 3:11 PM IST

धौलपुर.जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव तलावली निवासी करीब 50 से अधिक लोगों ने हत्या के एक मामले में झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को ज्ञापन दिया है. एसपी को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

धौलपुर में हत्या के मामले में झूठा फंसाने को लेकर ग्रामीणों ने एसपी को दिया ज्ञापन

एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि 23 नवंबर 2019 को गांव तलावली में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बांके लाल लोधा और उसके परिजनों ने गांव के ही बाबूलाल की हत्या की थी. कोतवाली थाना पुलिस भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के पुत्र आशीष लोधा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं आरोपी भाजपा का पूर्व जिला अध्यक्ष और उसके परिजन फरार चल रहे हैं, जो बाबूलाल की हत्या के आरोप में नामजद आरोपी हैं.

एसपी को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि 28 जनवरी 2020 को षड्यंत्र पूर्वक तरीके से गांव के नत्थी लाल की हत्या कर दी गई है. हत्या में निर्दोष लोगों को झूठा फंसाया जा रहा है. कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष षड्यंत्र पूर्वक नत्थू लाल की हत्या के आरोप में निर्दोष ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एसपी को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- धौलपुर: ट्रैफिक पुलिस ने हाइवे पर वाहन चालकों की आंखों का किया परीक्षण

ग्रामीणों ने कहा कि बाबूलाल की हत्या के आरोपी बांकेलाल लोधा सहित अन्य मुल्जिम अभी तक फरार चल रहे हैं. जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाए. ज्ञापन देने वालों में करीब 50 से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details