धौलपुर. सैपऊ कस्बे के भरतपुर रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रहागीर महिला से दो बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद साहसी युवकों ने बदमाशों का पीछा करते दबोच लिया. मौके पर मौजूद भीड़ ने दोनों बदमाशों की जमकर बदमाशों की पिटाई की. मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों बदमाशों को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मामला सोमवार करीब शाम 6 बजे का है. शर्मिला पत्नी सत्यवीर निवासी सैपऊ ने बताया कि वह बाजार से अपने घर की तरफ जा रही थी. तभी उसकी बहन का कॉल आ गया और वह फोन पर बात करती हुई जैसे ही रिलांयस पैट्रोल पंप के पास पहुंची तो उसके पीछे से एक बाइक सवार बदमाश ने उसका मोबाइल पर झपट्टा मारते हुए छीन लिया. जिससे वह गिर पड़ी. उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया और राजा का नगलां गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक सहित सड़क पर गिर गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी.