राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, बच्चियों से छेड़छाड़ का आरोप

धौलपुर में एक पुलिस कर्मी को ग्रामीणों ने पकड़ कर उसके गालों पर जमकर थप्पड़ जड़ें. मामला बसेड़ी पुलिस थाने में तैनात पुलिस कर्मी का है. जिस पर आरोप है कि स्कूल से घर जा रही बच्चियों से छेड़छाड़ की और उनको अपना फोन नम्बर भी दिया. इस पर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को पीट दिया.

धौलपुर की खबर, Basedi Police Station
ग्रामीणों ने लगाया पुलिसकर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप

By

Published : Dec 16, 2019, 10:01 PM IST

धौलपुर.जिले भर में सोमवार को सोशल मीडिया पर बसेड़ी पुलिस थाने में तैनात पुलिस कर्मी की भीड़ की ओर से बाइक पर खड़े पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में बाइक पर बैठे पुलिस कर्मी को भीड़ बालों से पकड़कर थप्पड़ और घूंसों से जमकर पिटाई कर रही है. पुलिसकर्मी की पिटाई का वायरल हुआ विडियो जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ग्रामीणों ने लगाया पुलिसकर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप

जानकारी के मुताबिक मामला 14 दिसंबर 2019 का बताया जा है. बसेड़ी पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मी पप्पूराम थाना इलाके के गांव पूंठपुरा में बाइक से पहुंच गया. आरोप है कि पुलिसकर्मी स्कूल से छुट्टी होने पर घर जा रही बालिकाओं के साथ रास्ते में छेड़छाड़ कर रहा था और उसने कागज की पर्ची पर अपना मोबाइल नंबर भी बच्चियों को बात करने के लिए दे दिया. बच्चियों के विरोध करने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी.

पढ़ें- धौलपुरः पूर्व सैनिकों ने मनाया विजय दिवस, शहीदों की वीरांगनाओं को किया सम्मानित

इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि बसेड़ी थाने में तैनात पुलिस को पूंठपुरा के ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. जिसकी मारपीट की गई है. ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं, पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. मामले में अनुसंधान कर उचित कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details