राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने की मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की पिटाई - महिला पिटाई न्यूज

धौलपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां ग्रामीणों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला की बच्चा चोर समझकर बुरी तरह से पिटाई कर दी. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, तो महिला को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया.

ग्रामीणों ने की महिला की पिटाई, बच्चा चोरी का अंदेशा, Villagers beat woman

By

Published : Aug 23, 2019, 11:33 PM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरानीखेड़ा गांव में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक महिला को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. गाँव में महिला को पकड़कर पिटाई करने की सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से महिला को मुक्त करा लिया और थाने पर लेजाकर जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो पता चला कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जिसके बाद पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अपना घर भरतपुर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.

ग्रामीणों ने की महिला को बच्चा चोर समझकर पिटाई

मामले में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सरानीखेड़ा गांव में महिला को बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों के पकड़ने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को भीड़ से मुक्त करा लिया.
भीड़ से मुक्त कराने के बाद महिला का स्वास्थ्य परिक्षण कराया गया.

पढ़ें- भीलवाड़ा में नगर विकास न्यास और नगर परिषद के खिलाफ भाजपा का प्रर्दशन

पूछताछ में महिला ने अपना पता दिल्ली का बताया. महिला से पूछताछ के दौरान बताये गए पते पर तस्दीक ना होने पर, महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त दिखाई दी. जिसे देखते हुए महिला को इलाज के लिए अपना घर (भरतपुर) भेजा जाएगा. पुलिस ने ये भी बताया कि भीड़ की ओर से की गई पिटाई की जांच की जा रही है. और जल्द से जल्द आरोपियों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details